BIHAR NEWS : ऑटो पकड़ना अब झंझट नहीं! राजधानी पटना के स्टैंड पर गेट से ही मिलेगी पूरी जानकारी

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में राजधानी के सभी ऑटो स्टैंड को हाइटेक बनाने का काम अब तेजी से किया जा रहा है. इसमें पटना के लगभग सभी ऑटो स्टैंडों पर रुट बोर्ड,प्रीपेड ऑटो बूथ समेत अन्य कई सुविधा बहाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य प्रशासन ने एक और बड़ी सुविधा बहाल कर दी है. जिससे अब स्टेशन पर आये यात्रियों को राजधानी के किसी भी इलाके में जाने के लिए ऑटो चालक या अन्य लोगों से पूछने की जरूरत नहीं होगी. पटना जंक्शन के समीप प्रमुख टाटा पार्क ऑटो स्टैंड पर यात्रियों के जानकारी के लिए रूट निर्धारित बोर्ड लगाया गया है ताकि पैसेंजरों को उचित जगह से ऑटो पकड़ने के लिए कोई समस्या नहीं झेलनी पड़े. साथ ही रुट की अधिक जानकारी के लिए माइकिंग की सुविधा भी बहाल कर दी गयी है. जो टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में 24 घंटे किस गेट से किस इलाके के लिए ऑटो चलेगी इसकी सूचना भी यात्रियों तक पहुंचती रहेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीपेड ऑटो बूथ का संचालन

वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए टाटा पार्क में पूर्ण प्रीपेड ऑटो बूथ का संचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे रात में भी यात्रियों को रिजर्व ऑटो सेवा की सुविधा प्रदान की जा सके. इस सुविधा को बहाल करने के लिए एक अलग प्रणाली भी तैयार की गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में एयरपोर्ट पर भी प्रीपेड ऑटो बूथ का संचालन शुरू किया गया है. जल्द ही फुलवारीशरीफ, राजेंद्र नगर, दानापुर स्टेशन समेत अन्य जगहों पर इस सुविधा को बहाल करने की तैयारी की जा रही है.

टाटा पार्क से रोजाना 25 हजार से अधिक पैसेंजरों का होता परिचालन

जानकारी के लिए बता दें कि पटना जंक्शन समीप टाटा पार्क से रोजाना 25 हजार से अधिक पैसेंजर अपने सुनिश्चित स्थान आने-जाने के लिए ऑटो पकड़ने आते हैं. बीते मई महीने में पटना जंक्शन पर पैसेंजरों की सेवा के लिए मल्टी मॉडल हब की शुरूआत की गयी है. जिससे लोगों को अंडरग्राउंड सब-वे के जरिये पटना जंक्शन या टाटा पार्क आने-जाने की व्यवस्था की गयी है.

क्या कह रहे हैं अधिकारी

यात्रियों की सुविधा के लिए टाटा पार्क गेट से किन-किन इलाकों में ऑटो चलेगी इसकी जानकारी पहले से ही रहेगी. बोर्ड लगने से यात्रियों को अपने सुनिश्चित जगह पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. साथ ही भविष्य में सभी ऑटो स्टैंड गेट पर इस व्यवस्था को बहाल कर दिया जायेगा.