राजभवन के समक्ष महाधरना : HEC में जमीन देने वाले रैयत विभिन्न मांगो को लेकर कर रहें हैं आन्दोलन

Edited By:  |
Reported By:
JHARKHAND RAJBHAWAN KE SAMAKH MAHA DHRANA JHARKHAND RAJBHAWAN KE SAMAKH MAHA DHRANA

RANCHI:-एचईसी , एयरपोर्ट, रेलवे और सेना के लिए जमीन देने वाले रैयतों ने विभिन्न मांगो को लेकर राजभवन के समीप महा धरना का आयोजन किया .इसमें दर्जनों संगठन के प्रतिनिधी इस महा धरना में शामिल हुए. सभी लोग हाथों में बैनर और पोस्टर लिए एचईसी को बचाने की गुहार लगाते दिखे

आंदोलन कर रहे हैं रैयतों का कहना है एचईसी जैसी कंपनी को अपनी दुर्दशा में छोड़कर सरकार यहां स्मार्ट सिटी का निर्माण करवा रही है जिससे एचईसी में जमीन दिए हुए रैयतों को आवास दिए बिना विस्थापित कर यहां से हटाया जा रहा है साथ ही साथ रांची के एयरपोर्ट रेलवे और सेना को दिए हुए जमीन पर भी रैयतों को कोई सुविधा नहीं दी है. विस्थापितों का सरकार के द्वारा आज तक कभी सुध नहीं ली गई. महाधरना दे रहे संगठनों का कहना है अगर इसी तरह एचईसी में स्मार्ट सिटी और चीजों का अगर निर्माण होता रहे तो कहीं ना कहीं एचईसी जैसी कंपनी को रांची में बंद करना पड़ेगा इस कारण राज भवन में आज महा धरना का आयोजन कर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया


Copy