JHARKHAND POLITICS : विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की कही बात, ढुल्लू महतो को दे सकते टक्कर

Edited By:  |
jharkhand politics jharkhand politics

NEWS DESK : विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से भाजपा के अंदर और बाहर घमासान मचा हुआ है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम को टैग कर पोस्ट किया है.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने पीएम मोदी को एक्स पर टैग करते हुए लिखा है कि धनबाद के घोषित भाजपा प्रत्याशी पर भा.द.वि की संगीन धाराओं में 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 में सजा हो चुकी है. यह आधिकारिक मुहरबंद सूची धनबाद के तत्कालीन एसएसपी ने न्यायालय को सौंपा है. आय से अधिक संपत्ति का पीआईएल न्यायालय में लंबित है. यह सूची मेरे पास है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-


Copy