JHARKHAND NEWS : अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने किया फ्रेशर्स’ ब्लेसिंग्स डे 2025 का आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने अपने संस्थापक अध्यक्ष और कुलाधिपति के आशीर्वाद तथा विश्वविद्यालय के विज़न और मिशन के अनुरूप 7 नवम्बर 2025 को फ्रेशर्स’ब्लेसिंग्स डे का आयोजन किया.

अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने 2025 शैक्षणिक सत्र के नवप्रवेशित स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी. उन्होंने अमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के. चौहान के ‘भाग’ मंत्र को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “B का अर्थ है Behaviour (व्यवहार), H का अर्थ है Hard Work (लगातार मेहनत), A का अर्थ है Attitude (सकारात्मक दृष्टिकोण), A का अर्थ है Ability (क्षमता) और G का अर्थ है God (ईश्वर)। ये शब्द जीवन में सफलता पाने में आपकी सहायता करेंगे.”