JHARKHAND NEWS : चतरा में कर्तव्यहीनता के आरोप में गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम लाइन हाजिर

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चतरा: जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम को कर्तव्यहीनता के गंभीर आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई सिमरिया एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) शुभम खंडेलवाल को मिली शिकायतों और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार अग्रवाल द्वारा जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद की गई है.

जानकारी के अनुसारसिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल को थाना प्रभारी कुमार गौतम के संदर्भ में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थी. इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुएमामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू की गई. जांच के बाद,पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने स्वयं इन आरोपों की पुष्टि की.इसके बाद कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया. यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जनहित और कानून-व्यवस्था के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं है. आगे की विभागीय कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--