JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में महिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 32 छात्राओं को दी गोल्ड मेडल

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

जमशेदपुर: महिला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा कैंपस में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और विशिष्ट अतिथि कुलपति डॉ. प्रोफेसर अंजली गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

दीक्षांत समारोह में32छात्राओं को गोल्ड मेडल और781छात्राओं को डिग्री प्रदान किया गया. इस मौके पर राज्यपाल ने सिदगोड़ा परिसर में500बेड के गर्ल्स हॉस्टल (फूलो झानो छात्रावास) और सीनेट हॉल का उद्घाटन भी किया.

इस मौके परमहामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया में महिलाएं नाम कमा रही है. वह देश का नाम रोशन कर रही है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट...