JHARKHAND NEWS : मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर संग्रहण की प्रगति एवं आगे की कार्य योजना को लेकर की बैठक
रांची: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को वाणिज्य-कर विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कर संग्रहण की प्रगति एवं आगे की कार्य योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में वाणिज्य-कर सचिव,अमिताभ कौशल,वाणिज्य-कर आयुक्त,अमीत कुमार सहित वाणिज्य-कर विभाग के राज्य भर के समस्त वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
वित्त मंत्री ने प्रमण्डलवार समीक्षा करते हुए पांचों प्रमण्डल (रांची प्रमण्डल,रांची,जमशेदपुर प्रमण्डल,जमशेदपुर,हजारीबाग प्रमण्डल,हजारीबाग,धनबाद प्रमण्डल,धनबाद,संथाल परगना प्रमण्डल,दुमका) अन्तर्गत लक्ष्य से पीछे चल रहे अंचलों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं उन्हें लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपना शत-प्रतिशत् लगाने के लिए कहा. इस समीक्षा बैठक में ये पता चला कि वर्ष-2024-2025 के लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्ति का प्रतिशत 79.99 है.
विदित हो कि वर्ष 2024-2025 झारखण्ड राज्य के लिए चुनावी वर्ष रहा है. इसमें झारखण्ड ने दो चुनाव देखे हैं. चुनाव में आदर्श आचार संहिता लगने के कारण आर्थिक गतिविधियां,सरकारी योजनाओं एवं अन्य विकास कार्य के क्रियान्वयन की गति धीमी पड़ जाती है. वर्ष 2019-2020 भी चुनावी वर्ष था. जिसमें वाणिज्य-कर विभाग का पूरे वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रहण 76.26% था. वर्ष 2024-2025,वित्तीय वर्ष 2019-2020 की ही भाँति चुनावी वर्ष होने के बावजूद भी वित्तीय वर्ष के अन्तिम माह से पूर्व ही 79.99% राजस्व संग्रहित कर चुका है.
वित्त मंत्री ने अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC)के माध्यम से यह निर्देश दिया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष को गुजरने में 12 दिन शेष हैं. इन 12 दिनों में भरपूर प्रयास कर राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को 85% से 90% किया जाय.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---