Bihar News : बिहार के CM नीतीश ने अंतरिक्ष से सकुशल वापसी पर सुनीता विलियम्स को दी बधाई
Edited By:
|
Updated :19 Mar, 2025, 06:04 PM(IST)
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनीता विलियम्स समेत क्रू-9 के सदस्यों की अंतरिक्ष से धरती पर सकुशल वापस आने पर बधाई और शुभकामनायें दी है.
बिहार के सीएम ने एक्स पर लिखा है कि अंतरिक्ष में इतने लंबे समय तक रहने के बाद श्रीमती सुनीता विलियम्स सहित क्रू-9 के सदस्यों की धरती पर सकुशल वापसी एक सुखद समाचार है. यह पूरी यात्रा उनके धैर्य और दृढ़ता की जीत को दर्शाता है. श्रीमती सुनीता विलियम्स का यह अंतरिक्ष मिशन मानव कल्याण के विभिन्न आयामों में मददगार साबित होगा. धरती पर वापसी की इस पूरी सफलता के लिए नासा,स्पेसएक्स तथा एस्ट्रोनॉट्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.