JHARKHAND NEWS : रिम्स का विवाद पहुंचा कोर्ट, पूर्व निदेशक ने कहा न्याय के लिए कोर्ट आया मैं खुद पीड़ित


RANCHI : स्वास्थ्य विभाग और रिम्स के पूर्व डायरेक्टर के बीच का विवाद बढ़ता दिख रहा है, रिम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। पूर्व निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के आदेश को कोर्ट में चुनौती देते हुई याचिका दायर की है बता दे कि 17 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के हस्ताक्षर वाला एक लेटर जारी किया गया था जिसके माध्यम से रिम्स के तत्कालीन निदेशक डॉ राजकुमार को बर्खास्त किया था।
वही याचिका दायर करते हुए डॉक्टर राजकुमार ने कहा कि मेरे पास कई दस्तावेज है लेकिन उसके बाद भी मैं किसी के खिलाफ कोर्ट नहीं आया। मैं न्याय के लिए कोर्ट आया हूँ, मैं खुद पीड़ित हूँ। कोर्ट आना मेरी मजबूरी थी साथ ही उन्होंने कहा की अगर स्वास्थ्य मंत्री कहते तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे कर चला जाता, मैं पूरी जिंदगी हमने कोई भी गलत तरीके से पैसे नहीं कमाए। कोई यह नहीं कह सकता कि मैं ₹100 भी खाया, अगर ईमानदारी कर भी मुझे आरोपी बनना होगा तो ये गलत है। जहां तक मेडल और हेल्थ मैप की बात है इसके पेमेंट के लिए हमने फाइलें भेजी थी जो आरोप लगा रहे हैं उन्होंने इसका पेमेंट क्यों नहीं किया, 18 साल से प्रशासन चला रहे है शिकार होने से बचने के लिए मेरे पास कई प्रमाण भी है।
(राहुल कुमार की रिपोर्ट)