JHARKHAND NEWS : सीएम हेमन्त सोरेन ने झारखंड के 9 हजार युवाओं के बीच बांटे नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में लगभग 9 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. नियुक्तियों में 40 फीसदी महिलाएं शामिल हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा उनकी सरकार लगातार झारखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य राज्य स्तरीय समारोह में करीब 9 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे. समारोह में राज्यभर से आए नवचयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारों की भारी भीड़ थी.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक है. क्योंकि विपक्ष की लगातार बाधाओं और कानूनी अड़चनों के बावजूद सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है. उन्होंने कहा, “ विपक्ष ने हर मोड़ पर अफवाहें फैलाई,नियुक्तियों पर सवाल उठाए, कोर्ट-कचहरी का सहारा लेकर अड़ंगे लगाने की कोशिश की. लेकिन मैंने दृढ़ता से काम करते हुए हजारों युवाओं के सपनों को पंख दिया.”