JHARKHAND NEWS : पलामू में सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में धनबाद मंडल संसदीय समिति की हुई बैठक
पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सांसदगण,महाप्रबंधक हाजीपुर छत्रसाल सिंह,डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा,एडीआरएम विनीत कुमार सहित रेलवे के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
इस अवसर पर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. उक्त मामले निम्नलिखित है:-
1.बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर तक रेल लाइन निर्माण.
2.गया शेरघाटी इमामगंज डालटनगंज रेलवे लाइन के निर्माण.
3.12453/12454 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर ठहराव.
4.नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन ट्रेन संख्या 12454 (शनिवार) एवं ट्रेन संख्या 20408 (बुधवार) को नई दिल्ली से (प्रस्थान समय 16:10 बजे) रांची (आगमन समय 09ः45 बजे) वाया गढ़वा रोड एवं डालटनगंज रेलवे स्टेशन (पलामू संसदीय क्षेत्र) होकर जाती है. उक्त ट्रेन को नई दिल्ली से सप्ताह में बुधवार की जगह शुक्रवार को चलाने से यात्रियों को आवागमन करने में सुविधा होगी. विदित है कि नई दिल्ली में कार्य दिवस शुक्रवार को कार्य करने के बाद आसानी से शाम 16:10 बजे उक्त ट्रेन को पकड़ कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.इससे ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर सकेंगे. उक्त दिन को परिवर्तित करने में रेलवे को कोई कठिनाई हो तो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन के बदले तीन दिन चलायी जाय.
5.वन्दे भारत ट्रेन को रांची से लोहरदगा,डालटनगंज,गढ़वा रोड एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलायी जाय.
6.रांची से वाया डालटनगंज,गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन होते हुए अयोध्या तक नई ट्रेन का परिचालन करने.
7.त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को पुनः प्रांरभ किया जाय अथवा उसके स्थान पर एक ऐसी ट्रेन चलायी जाय जो लखनऊ तक जाय.
8.पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 का रजहरा स्टेशन पर ठहराव.
9.गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 का मोहम्मदगंज पर ठहराव.
10.रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 एवं ट्रेन संख्या 20407/20408 वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में 2 दिन चलती है उसे चार दिन चलाने.
11.रांची नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन 12877/12878 को सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे 6 दिन चलाने.
12.रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18311/18611 रांची से वाराणसी तक चलती है उसे गोरखपुर तक विस्तार करने.
13. रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नई ट्रेन चलायी जाय,जो कोरोना काल में चली थी. उसे बंद कर दिया गया है पुनः चालू किया जाय. डालटनगंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक है.
14. गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 का अलीगढ़ जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव दिया जाय. ज्ञातव्य हो कि मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के सौ से अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं अलीगढ़ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है. यदि गरीब रथ का दो मिनट का ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर दे दिया जाता है तो उन्हें बहुत सुविधा होगी.
15. हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11447/11448 का विस्तार मुंबई तक किया जाय.
16. रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635/18636 में यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण लोगों को यात्रा करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए 1Ac Chair Carएवं 3G.Sकोच की संख्या में बढ़ोतरी करने.
17. गढ़वा स्टेशन से गढ़वा रोड वाया डालटनगंज होते हुए रांची तक प्रतिदिन शाम-सुबह नई मेमू ट्रेन का परिचालन करने.
18. ट्रेन संख्या 12453/12454 एवं ट्रेन संख्या 20407/20408 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में डालटनगंज स्टेशन पर प्रथम श्रेणी का कोटा देने.
19. रांची नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन सं0 12877/12878 को जो सप्ताह में तीन दिन चलती है. उक्त ट्रेन का आरक्षण कोटा डालटनगंज स्टेशन पर देने.
20. नगर उंटारी से भवनाथपुर रोड में नगर उंटारी रेलवे क्रॅासिंग पर नवनिर्मितRUBका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने.
21. लालगढ़ एवं पंजरी कलाRUBका निर्माण कार्य तेजी लाने.
22. पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अमृत भारत योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशनों पर होने वाले कार्यों की समीक्षा करने.
23. पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों परUnmanned Railway Crossingको बंद कर दिये जाने से एक ही गांव दो-भागों में विभक्त हो गये हैं. वहां के निवासियों को आवागमन में अनेकों प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त स्थानों परRUB/LHS बनाने से जनता को कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी. वैसे स्थान निम्नलिखित हैं -
1.डाली-हैदरनगर प्रखण्ड,पलामू जिला.
2.सोनपुरवा-गढ़वा जिला.
3.अहिरपुरवा-नगर उंटारी,गढ़वा जिला.
4.कजरात नावाडीह-हुसैनाबाद प्रखण्ड,पलामू जिला.
5.बुढ़वापीपर-डालटनगंज सदर,पलामू जिला.
6.बखारी-डालटनगंज सदर,पलामू जिला.
7.कुम्भी-मेराल ब्लॉक,गढ़वा जिला.
8.लहरबंजारी-उंटारी रोड प्रखण्ड,पलामू जिला.
9.बेगमपुरा-मोहम्मदगंज प्रखण्ड,पलामू जिला.
10. सतबहिनी रेलवे स्टेशन एवं मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच में खंभा संख्या 340/33 के समीप और गेट नं0-58 के पास,उंटारी रोड प्रखण्ड,पलामू जिला.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---