JHARKHAND NEWS : RU सिंडिकेट की बैठक में उठे कर्मचारियों और शिक्षकों के मुद्दे, JPSC को भेजी गई अनुशंसा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो. डी.के. सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रिटायर्ड प्रोफेसरों और कर्मचारियों के ड्यू क्लीयरेंस में हो रही देरी पर गंभीर चिंता जताई गई. कई मामलों में बकाये भुगतान अब तक लंबित है. इसको लेकर जेपीएससी को अनुशंसा भेजी गई है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में सेशन लेट और परिणाम प्रकाशन में देरी को लेकर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने समयबद्ध परीक्षा और रिजल्ट सिस्टम की जरूरत पर जोर दिया.

बैठक में अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों और वोकेशनल/मंडे शिक्षकों की समस्याएं भी उठाईं गईं. उनकी स्थायीत्व और समय पर वेतन भुगतान की मांग पर विचार हुआ.

प्रभारी कुलपति ने भरोसा दिलाया कि सभी लंबित मुद्दों के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.