JHARKHAND NEWS : युवाओं के सपने हो रहे साकार, सारथी बन रही झारखण्ड सरकार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची:झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी (JSDMS )के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित‘झारखण्ड कौशल उत्कर्ष का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया. समारोह में राज्य के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने झारखण्ड कौशल उत्कर्ष के39विजेताओं को सम्मानित किया.

इस अवसर पर श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को घर के पास ही उनकी जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण मिल सके.

झारखण्ड कौशल उत्कर्ष के विजेता राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने हुनर का मनवाएंगे लोहा

मंत्री संजय प्रसाद ने झारखण्ड कौशल उत्कर्ष के39विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आप केवल राज्य के विजेता नहीं हैं अपितु आप चीन में होने वालेIndia Skills Competition 2026के लिए झारखंड के राजदूत हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने हुनर का लोहा मनवाएंगे और झारखंड को विश्व मानचित्र पर स्थापित करेंगे. बता दें कि प्रतियोगिता के स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता आगामी माह में देश के विभिन्न राज्यों - ओडिशा,कर्नाटक एवं तमिलनाडु में होने वाले अगले राउंड के लिए रवाना होंगे. यहाँ से सफल होने वाले प्रतिभागी चीन में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी बना रहा है युवाओं को हुनरमंद

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह दिन झारखंड के कौशल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है.JSDMSराज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने एवं उन्हें नियोजित/स्वनियोजित करने की दिशा में एक सतत सारथी के रूप में कार्य कर रहा है.

औद्योगिक साझेदारी और ग्लोबल प्लेसमेंट (MoUs)

कुशल युवाओं के नियोजन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विभाग ने कई प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ नए समझौता ज्ञापनों (MoUs)पर हस्ताक्षर किए हैं. इन साझेदारियों से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए वैश्विक कंपनियों में रोजगार के द्वार खुलेंगे.

समारोह के दौरान कौशल प्रशिक्षण के अतिरिक्त अन्य उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के लिए रांची के उप-श्रमायुक्त-सह-जिला कौशल पदाधिकारी एवं उनकी पूरी जिला टीम को मंत्री द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया. टीम के समर्पण और बेहतर प्रबंधन की मंच से सराहना की गई.