BIHAR NEWS : 10 साल बाद पटना ज़ू में फिर गूंजेगी टॉय ट्रेन की सीटी
पटना :राजधानीपटना का संजय गांधी जैविक उद्यान यानी जू में महीनों से बंद पड़ी टॉय ट्रेन के शुरू होने की कवायद तेज हो गई है। दानापुर रेल मंडल स्थित पूर्व मध्य रेलवे के माध्यम से इसके लिए जरूरी निर्माण और संरचनात्मक कार्य कराए जाएंगे। बीते गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके लिए5करोड़81लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इस राशि से ब्रिज, रिटेनिंग वॉल, ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य कार्य कराए जाएंगे। बच्चों की इस ट्रेन को सुरक्षित, रोचक और यादगार बनाने के उद्देश्य से इसे नए तरीके से तैयार किया जा रहा है। इसका ट्रैक 3.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह ट्रेन जू में चिल्ड्रेन स्टेशन से शुरू होकर हाइना पिंजरा, जू हॉस्पिटल, आहार गोदाम, शेर, बाघ और भालू के पिंजरे से गुजरते हुए पक्षी पिंजरा तक जाएगी। ट्रेन में कुल चार बोगियां होगी। प्रत्येक बोगी में 20 से 30 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। नई टॉय ट्रेन में आधुनिक तकनीक से युक्त बैट्री ऑपरेटेड और ईको-फ्रेंडली इंजन लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। गौरतलब है कि यह ट्रेन 2015 से बंद पड़ी है।





