JHARKHAND NEWS : हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 में दीपक विरुवा के मंत्री बनने की संभावना

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा :हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2में झामुमो सरकार में कोल्हान प्रमंडल से नवनिर्वाचित विधायक दीपक विरुवा मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हैं. दीपक विरुवा चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री के रूप में कम समय में शानदार कार्य किये हैं. कोल्हान के लोकप्रिय पूर्व मंत्री और चाईबासा विधानसभा से लगातार चार बार भारी मतों से विजयी हुए हैं. दीपक विरुवा ने कहा कि मंत्री बनने,कौन मंत्री बनेगा यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरा करेंगे.

बता दें कि दीपक विरुवा झारखंड में दूसरे सबसे बड़े अंतर,लगभग65000से अधिक वोटों से निर्वाचित हुए हैं. दीपक विरुवा पूर्व के हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री भी रहे हैं और कोल्हान के काफी कद्दावर और लोकप्रिय विधायक रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार पार्ट -2में भी उन्हें मंत्री पद मिलने की संभावना है.5दिसंबर को राजभवन में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. आदिवासी हो समाज से दीपक विरुवा के कोल्हान से फिर से मंत्री बनने की प्रबल संभावना है और संभावित मंत्रियों की लिस्ट में झामुमो कोटे से उनका सबसे ऊपर नाम चल रहा है.

दीपक विरुवा ने राज्य में झामुमो गठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के लिए पूरे राज्य और सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया. दीपक विरुवा ने मंईयां योजना के तहत2500रुपये महिलाओं को सम्मान राशि देने, 200यूनिट फ्री बिजली, बिजली बिल माफी,450में गैस सिलेंडर देने की सरकार की घोषणा पर खुलकर अपनी राय रखी . दीपक विरुवा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद से ही पार्टी द्वारा किए गए घोषणाओं,राजस्व संग्रह,रोजगार,विकास आदि को लेकर गंभीर है और शपथ लेने के बाद से ही अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है. सरकार और उनकी पार्टी द्वारा चुनाव में लोक लुभावन घोषणाओं और उसी अनुरूप प्रचंड बहुमत मिलने,इतना पैसा कहां से आयेगा,राजस्व संग्रह,जिले में रोजगार आदि के प्रश्न पर कहा कि जिले में लगभग3दर्जन लौह अयस्क माइंस है जो बंद पड़े हैं,लौह अयस्क खदानों और खनिज संपदाओं का राजस्व और लौह अयस्क खदान जो बंद हैं,यह मामला भारत सरकार के स्तर से लंबित है,राज्य सरकार भारत सरकार से बात कर सभी लौह अयस्क खदानों को खुलवाने का कार्य करेगी. ताकि राजस्व की प्राप्ति और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य के साथ कोल्हान का भी सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड का1,36,000करोड़ रुपये बकाया है. झारखंड सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है.मंईयां योजनाओं सहित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जो हमारी सरकार और पार्टी ने वादा किया है वह हम हर हाल में निभाएंगे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----