JHARKHAND NEWS : CM हेमंत सोरेन प्रतिनिधिमंडल के साथ 19 को जायेंगे स्पेन और स्वीडन, विदेश मंत्रालय ने दी अनुमति

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 दिवसीय स्वीडन और स्पेन की यात्रा करेंगे. सीएम वहां जाकर निवेशकों से मिलेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विदेश मंत्रालय ने 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश यात्रा करने की अनुमति दे दी है.

सीएम प्रतिनिधिमंडल के साथ 19 से 27 अप्रैल तक निवेशकों से मिलने स्पेन और स्वीडन जाएंगे. इनके साथ मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई अधिकारी विदेश यात्रा पर जाएंगे. मुख्यमंत्री झारखंड में औद्योगिक निवेश को लेकर विदेश दौरे पर जा रहे हैं. झारखंड में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं. पिछले सप्ताह ही देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री से रांची में उनके आवास पर जाकर झारखंड में निवेश को लेकर चर्चा की थी. मुख्यमंत्री के साथ स्वीडन और स्पेन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य सचिव, सीएम के अपर मुख्य सचिव, उद्योग सचिव, उद्योग निदेशक, संयुक्त निदेशक समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

झारखंड सरकार में नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन पर विश्वास कर पूर्ण बहुमत से जिताया है. इसलिए जनता की विश्वास पर खड़ा उतरने के लिए झारखंड की कायाकल्प प्रयास है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य है कि कैसे झारखंड को आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए. इसका प्रयास मुख्यमंत्री की ओर से इस दौरे में किया जाएगा.

वहीं सीएम के विदेश दौरे को लेकर गठबंधन के साथी कांग्रेस भी खासे उत्साहित हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोमेंटम झारखंड बीजेपी रघुवर सरकार में हुआ था. कई निवेशकों को बुलाया गया. फाइव स्टार थ्री स्टार होटल में ठहराया गया. राज्य की गाढ़ी कमाई उस समय मोमेंटम झारखंड में खर्च कर दिया गया. लेकिन एक भी निवेशक झारखंड में निवेश नहीं किया. सरकार की प्रतिबद्धता है कि सरकार निवेशक के पास जा रही हैं और निवेशकों से आग्रह करेंगे कि राज्य में आए उद्योग धंधे लगे हम सारी सुविधा देंगे.

वहीं सीएम के विदेश दौरे पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिंन्हा ने सलाह देते हुए कहा कि देश में जो उद्योगपति हैं उनका सम्मान देना सीखें . जिस तरह गठबंधन के साथी उद्योगपतियों को कई आपत्तिजनक टिप्पणी किया है. वहीं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें. वहीं बीजेपी कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई दुरुपयोग करने के लिए विदेश दौरे जा सकते हैं. घूम फिर के आ जाइए.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--