BIHAR NEWS : पटना यूनिवर्सिटी के होस्टलों में बमबाजी और मारपीट, दर्जनों छात्र हिरासत में

Edited By:  |
bihar news bihar news

PATNA :पटना यूनिवर्सिटी के होस्टलों में देर रात हंगामा मच गया, कैवेंडिश और मिंटू होस्टल में जमकर मारपीट और बमबाजी की घटनाओं ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर को दहला दिया। जानकारी के अनुसार मिंटू होस्टल के छात्रों ने तीन से चार बम फोड़े, जिसकी तेज आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच की बताई जा रही है, घटनास्थल पर सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया है, फिलहाल सभी छात्रों से गहन पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी कैवेंडिश और मिंटू होस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से यूनिवर्सिटी कैंपस का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच बढ़ती हिंसा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।