BIHAR POLITICS : बीजेपी नेताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसे नेताओं का समाज करे बहिष्कार


PATNA : 'मन की बात' कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर चिंता जताई है, सम्राट चौधरी ने कहा जो भी आतंकी है उसे खोज-खोजकर मारा जाएगा चाहे वह किसी भी बिल में जाकर छिपा हो। उन्होंने कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था, लेकिन भारत में आज सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। सम्राट ने कहा कि भारत एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ाई करेगा और आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर सम्राट चौधरी ने तीखा पलटवार किया, उन्होंने कहा तेजस्वी के पिता ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया। जेडीयू नेताओं ने भी साफ बताया कि गोली किसने चलाई थी, जितने लोग मारे गए वे सब पुलिस के नजर में अपराधी हैं। हम जाति-धर्म नहीं देखते अपराधी जो भी होगा, उसे मारना होगा। अपराधी आपस में लड़ेंगे, कटेंगे, और पुलिस उन्हें जेल भेजेगी।
दूसरी ओर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण संरक्षण और भारत की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही भारत आज पौधारोपण और इको सिस्टम को समृद्ध करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। राजद के कैंडल मार्च के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने पर दिलीप जायसवाल ने नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा जो लोग देश के खिलाफ नारे लगाते हैं उन्हें समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए जो वोट की राजनीति के लिए देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं, भारत ऐसे हर देशद्रोही को करारा जवाब देगा।