JHARKHAND NEWS : बसंत पंचमी को लेकर DC ने किया बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
Edited By:
|
Updated :01 Feb, 2025, 03:17 PM(IST)
Reported By:
देवघर : 3 फरवरी को बसंत पंचमी है. इस दिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में स्थानीय सहित मिथिलांचल वासियों का जनसैलाब उमड़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण, दर्शन की सारी व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने शनिवार को अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ मंदिर सहित पूरे रुट लाइन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
जिला उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षित और सुलभ जलार्पण करवाना प्रशासन की प्राथमिकता होती है. इसके लिए दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर के विभिन्न क्षेत्रों में कई टोलियों में अपना डेरा जमाते हैं. इसलिए वहां भी सारी मूलभूत सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही है.