JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह एवं युवा नेता सूर्या सिंह ने की मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची: राज्य के पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह एवं युवा नेता सूर्या सिंह ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन,रांची में मुलाकात की. इस अवसर पर दोनों नेताओं ने राज्यपाल को पलामू के एकमात्र विश्वविद्यालय नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (NPU)में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्था,सत्र एवं परिणामों में लगातार हो रही देरी और इसके कारण छात्रों को हो रहे गंभीर नुकसान के विषय में ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दो वर्षों में परिणामों में लगातार देरी के कारण लगभग चार हजार छात्र अपने करियर और भविष्य को लेकर गहरे असमंजस में हैं. सत्र 2022-26 के कई सेमेस्टर के परिणाम अभी तक लंबित हैं, जबकि सत्र 2023-27 का परिणाम भी नियमित समय से लगभग एक साल से अधिक विलंबित है. इस स्थिति के कारण छात्र उच्च शिक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं. सरकारी नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने से वंचित रह गए हैं. इसके अलावा, कैंपस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर भी नष्ट हो चुके हैं और समय पर छात्रवृत्ति तथा अन्य राष्ट्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लगातार लंबित रहने से छात्रों में मानसिक तनाव, आत्मविश्वास में कमी और गहरी निराशा उत्पन्न हो रही है. महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और लंबित परिणामों को जल्द से जल्द प्रकाशित कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में समयबद्ध अकादमिक कैलेंडर लागू करने के लिए ठोस कदमउठाएजाएंगे.