Bihar News : चापाकल को लेकर चल रहे पुराना विवाद में आज हुआ पत्थरबाज़ी, गोलीबारी में 6 लोग हुए घायल

Edited By:  |
Stone pelting took place today in the old dispute regarding hand pump, 6 people got injured in the firing. Stone pelting took place today in the old dispute regarding hand pump, 6 people got injured in the firing.

दरभंगा:-जिला के बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर कलुआही गांवमें सरकारी चापाकल को लेकर चल रहा पुराना विवाद बुधवार को अचानक हिंसक रूप ले गया। आरोप है कि चापाकल पर अवैध घेराबंदी करने वाले गंगा यादव व उसके समर्थकों ने बैठक के दौरान ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी व झड़प में गोली चलने के साथ कई बाइक में तोड़फोड़ 6 से अधिक लोग घायल हो गए,जिन्हें बहादुरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।


ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को चापाकल की घेराबंदी हटाने को लेकर बैठक तय थी,लेकिन दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। बुधवार को जब ग्रामीण स्थल पर पहुंचे तो गंगा यादव अपने15–20समर्थकों के साथ आया और कथित तौर पर घेराबंदी के भीतर से पत्थरबाजी शुरू कर दी। घटना स्थल से भारी मात्रा में ईंट पत्थर बरामद हुए हैं।


इसी बीचCPI(M)महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी श्याम भारती भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास फायरिंग जैसी आवाज सुनाई दी,बाद में उन्होंने कई घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। हालांकि पुलिस ने गोली चलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है,पर मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


वारदात के बाद बहादुरपुर थाना पुलिस ने आंतरिक बल के साथ गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस हालात पर लगातार निगरानी कर रही है। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।