JHARKHAND NEWS : झारखंड स्थापना दिवस पर रक्तदान कैंप का आयोजन, सीएम हेमन्त सोरेन ने किया रक्तदान
Edited By:
|
Updated :12 Nov, 2025, 08:24 PM(IST)
Reported By:
रांची : राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी कैंप में शामिल होकर ब्लड डोनेट किया.
मुख्यमंत्री ने ब्लड डोनेशन के सवाल पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. आज हमलोग भी रक्तदान शिविर का हिस्सा बने और रक्तदान भी किया. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी ब्लड डोनेट किया और हमने भी किया और कई सारे लोगों ने भी किया. आज से लेकर 28 तारीख तक यह रक्तदान कैंप चलेगा और राज्य के गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता मिलेगी. पत्रकार लोगों से भी मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि आपलोग भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.





