JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में चुनावी तनाव के बीच बन्ना गुप्ता कुछ इस अंदाज में दिखे, देखिये इस खबर में
जमशेदपुर: झारखंड के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता चुनाव के बाद शुक्रवार को चुनावी तनाव के बीच कॉपरेटिव कॉलेज मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आये. इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बड़े शॉर्ट लगाकर क्रिकेट का आनंद लिया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद 23 नवंबर को मतगणना है.
कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के कॉपरेटिव कॉलेज मैदान में 6 ओवर के इस क्रिकेट मैच में लगातार चौके और छक्के मारे और कुल 106 रन बनाकर अपनी पारी को समाप्त घोषित कर दिया. बल्लेबाजी के बाद उन्होंने हाथों में गेंद लेकर गेंदबाजी की शुरुआत की.
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैदान जंग खेल का हो या राजनीति का, मैदान छोड़ कर भागने वाले को भगोड़ा कहते हैं. मैं कभी राजनीति के जंग में कायर की भूमिका नहीं निभाया है. जंग में आदमी का जय होता है या पराजय होता है. एक्जिट पोल को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि वो लोग अपनी दुकानदारी कर रहे हैं और जो आदेश होगा सर्वोपरि होगा.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगा. इसको लेकर चुनावी मैदान में खड़े सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. इस सीट पर कांग्रेस से बन्ना गुप्ता और जदयू से सरयू राय चुनावी मैदान में हैं. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें, तो 2005 में इस सीट से भाजपा के शौर्य ने जीत हासिल की थी. 2009 में कांग्रेस के बन्ना गुप्ता यहा से एमएलए चुने गये. 2014 में यहां से भाजपा के सरयू राय विधायक बने. हालांकि 2019 के चुनाव में कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने एक बार फिर इस सीट से विजय हुए थे. अब देखना है कि इस बार इस सीट से कौन प्रत्याशी जीतेंगे.