JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लोहरदगा : झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डाले गये मतों की गणना 23 नवंबर 2024 को सुबह आठ बजे से कृषि बाजार समिति, लोहरदगा स्थित मतगणना हॉल में की जाएगी. ईवीएम-वीवीपैट में डाले गये मतों की गिनती के लिए 18 टेबल बनाये गये हैं जिनमें प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 12 टेबल बनाये गये हैं जिसके लिए प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर व दो काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम तेजी के साथ काम कर रही है. शहरी क्षेत्र के कृषि बाजार समिति परिषद में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाए गये हैं. 24 घंटे निगरानी की जा रही है. मतगणना लेकर सुरक्षा व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, प्रवेश, पुनः प्रवेश सहित कई बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मतगणना के दिन निर्धारित समय पर मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी.