JHARKHAND NEWS : नक्सली हमले में शहीद हुए हवलदार महिमा नंद शुक्ला को श्रद्धांजलि, CRPF ADG ने परिजनों को सौंपा सहायता पत्र

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

पलामू : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में घायल हुए पलामू जिले के कमलकेड़िया गांव निवासी सीआरपीएफ हवलदार महिमा नंद शुक्ला की शहादत को लेकर बुधवार को उनकी 13 वीं संस्कार का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सीआरपीएफ DIG ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सीआरपीएफ IG साकेत कुमार सिंह, अनमोल होमकर पलामू IG सुनील भास्कर ,डीआईजी वाई एस रमेश, एसपी रिष्मा रमेशन, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शहीद महिमा नंद शुक्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

सीआरपीएफ एडीजी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने परिजनों को सहायता पत्र सौंपते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन और सीआरपीएफ की पूरी टीम उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा,शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जब भी परिवार को किसी सहायता की आवश्यकता होगी,हम तत्पर रहेंगे.

शहीद की तेरहवीं में पहुंचे ग्रामीणों और अधिकारियों ने अमर रहे महिमा नंद शुक्ला के नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया. लोगों ने शहीद के परिवार को संबल देने के लिए एकजुटता दिखाई और सरकार से उनके सम्मान में उचित पहल की मांग की.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---