JHARKHAND NEWS : विधायक जयराम ने होनहार छात्रों को लैपटॉप देते हुए राज्यपाल के हाथों किया सम्मानित
बोकारो : झारखंड के डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय में टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैब देते हुए उन्हें राज्यपाल संतोष गंगवार के हाथों सम्मानित किया है.
विधायक जयराम महतो द्वारा नावाडीह के विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में विधायक जयराम महतो ने अपने 3 महीने के वेतन का 75% राशि छात्र-छात्राओं को देने का काम किया है.
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार ने शिरकत की. उन्होंने जयराम महतो के प्रयास की सराहना करते हुए दूसरे जनप्रतिनिधियों को भी उनसे सीख लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में अपने लिए जीने से जरूरी है दूसरों के लिए जीना. उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी महतो के उद्देश्य को इस तरह के समारोह को आयोजित कर पूरा किया जा रहा है.
वहीं डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि मैं भी गरीबी से पढ़ाई की है और आज इस जगह पर पहुंचा है. मुझे गरीब छात्र-छात्राओं का दर्द समझ में आता है. क्योंकि वह तो दसवीं और बारहवीं में अच्छा रिजल्ट कर जाते हैं. लेकिन पैसे के अभाव में वह आगे नहीं पढ़ पाते हैं. इस संसाधन को पूरा करने के लिए मैंने यह प्रयास किया है जो आगे जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों को भी इससे कुछ सीख लेनी चाहिए. क्योंकि धन का तीन ही रास्ता होता है. जो कोरोना काल में विदेश में देखा गया है.