JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता की दूत कैथी जाइल्स ने की भेंट

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता की महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स-डियाज़ ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की.

भेंट के दौरान दोनों के मध्य विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. राज्यपाल महोदय ने जाइल्स-डियाज़ को झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विशेषताओं से अवगत कराते हुए कहा कि यह राज्य प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है तथा यहाँ प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा उपलब्ध है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि झारखंड में अनेक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल स्थित हैं, जो राज्य की आध्यात्मिक समृद्धि के प्रतीक हैं.

राज्यपाल महोदय ने यह भी कहा कि वर्तमान में पवित्र श्रावणी माह के अवसर पर देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु गहरी आस्था के साथ कांवर यात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम एवं दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर पहुँच रहे हैं और श्रद्धापूर्वक जलार्पण कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वर्षभर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन स्थलों पर दर्शन हेतु आते हैं. राज्यपाल महोदय ने यह भी उल्लेख किया कि झारखंड में ईटखोरी, रजरप्पा, दिउड़ी और पारसनाथ जैसे कई आस्था के केंद्र हैं. साथ ही, यहाँ के जलप्रपातों और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित करते हैं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--