JHARKHAND NEWS : बाबा और पार्वती मंदिर के शिखर पर स्थापित हुआ पंचशूल,स्पर्श करने हेतु उमड़ी भीड़

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

देवघर : महाशिवरात्रि से पूर्व मंगलवार को बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती मंदिर के शिखर पर पंचशूल स्थापित किया गया. भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर का पंचशूल सोमवार को उतारा गया था. आज पंचशूल की विधिवत पूजा अर्चना के बाद फिर से मंदिरों पर स्थापित किया गया.

जानकारों के अनुसार देश के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सिर्फ बैद्यनाथधाम में ही सभी मंदिरों के ऊपर पंचशूल है जिसका शास्त्रों में भी वर्णन किया गया है. लंकापति रावण द्वारा यहां पंचशूल स्थापित की गई है. पंचशूल के बारे में बताया जाता है कि यहां कितनी भी बड़ी प्राकृतिक आपदा आने से भी मंदिर को कोई क्षति नहीं पहुंचेगी. किसी भी अस्त्र शस्त्र का भी इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. यही कारण है कि बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी मंदिरों में त्रिशूल की जगह पंचशूल स्थापित है. सभी मंदिरों के शिखर पर स्थापित पंचशूल को साल में एक ही दिन उतारा जाता है. यह अवसर महाशिवरात्रि का होता है . इसी कड़ी में सोमवार को मुख्य और पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल को उतारा गया था. आज विधि विधान से सरदार पंडा पंडित गुलाबानन्द ओझा एवं अन्य तीर्थ पुरोहित द्वारा पंचशूल की पूजा अर्चना की गई. फिर इसे मुख्य और पार्वती मंदिर के शिखर पर स्थापित कर दिया गया. पंचशूल लगते ही भोलेनाथ और माँ पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन पूजा शुरू हो गया. पंचशूल स्थापित होने के दौरान मंदिर में डीसी विशाल सागर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय और श्रद्धालु मौजूद रहे और इसके साक्षी बने. वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके द्वारा पंचशूल को स्पर्श करने की होड़ मची रही.