JHARKHAND NEWS : धनबाद डीआरएम ने कहा, 2004 के बाद नौकरी पाने वालों को मिलेगा यूपीएस का लाभ
धनबाद: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा लाभ देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने नई पेंशन योजना यूनिफाइ़ड पेंशन स्कीम की शुरुआत की है. यह पेंशन स्कीम1अप्रैल, 2025से लागू होगी. रेल कर्मियों को भी इससे लाभ मिलेगा.
मामले पर धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने सोमवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि2004के बाद जो कर्मी नियुक्त हुए हैं उन्हेंUPSका लाभ मिलेगा. इसमें सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी. इसके तहत फिक्स पेंशन,न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन तीनों का लाभ मिलेगा.
वहीं ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि सोमेन दत्ता ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई पेंशन स्कीम का स्वागत किया और हर्ष जताते हुए बताया कि इस पेंशन से कई तरह के बेनिफिट सभी कर्मियों को मिलेगी. इसमें ग्रेच्युटी,महंगाई भत्ता के साथ-साथ एक निश्चित राशि पेंशन के तहत मिलेगी.
गौरतलब है कि एनपीएस में केंद्र सरकार के कर्मचारी के मूल वेतन से 10 प्रतिशत और सरकार से 14 प्रतिशत कंट्रीब्यूशन कटती थी. अब यूपीएस में कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन 10 प्रतिशत ही रहेगा, जबकि सरकार का कंट्रीब्यूशन बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो जाएगा. एनपीएस में पेंशन राशि तय नहीं है क्योंकि यह एक बाजार से जुड़ी योजना है. वहीं, यूपीएस एक सुनिश्चित पेंशन प्रदान करता है, जो 1 जनवरी, 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वालों के लिए वेतन का 50% है.