JHARKHAND NEWS : घाटशिला उपचुनाव को लेकर सीएम हेमन्त सोरेन ने कोल्हान के सभी विधायकों के साथ की बैठक

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में घाटशिला उपचुनाव को लेकर कोल्हान के सभी विधायकों के साथ बैठक हुई. बैठक में समीर मोहंती, मंत्री दीपक बिरुआ, सुखराम उरांव, सबिता महतो, सोनाराम सिंकू, मंगल कालिंदी, दशरथ गगराई, जगत मांझी, संजीव सरदार, मंत्री हाफिजुल हसन,मंत्री योगेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

बैठक के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पार्टी के अध्यक्ष, सभी पार्टी के विधायक व मंत्रियों के साथ बैठक किया. उन्होंने कहा कि इस बार घाटशिला का उपचुनाव पिछले चुनाव से अधिक मतों से लगभग 50000 मतों से चुनाव जीतेंगे. वहीं विधायक समीर मोहंती ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि सभी पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में जाकर सरकार की योजना के बारे में बताना है. साथ ही कल नॉमिनेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जाएंगे. उनके साथ झारखंड के कई मंत्री, महागठबंधन के नेता भी इस नॉमिनेशन में शामिल होंगे और चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे. वहीं पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कोई बाहरी नेता को बीजेपी उतार ले इस बार कहीं जमानत जब्त ना हो जाए.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--