JHARKHAND NEWS : चाईबासा में नम आंखों से और "सिंदूर खेला" कर महिलाओं ने मां दुर्गा को दी विदाई

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

चाईबासा : विजयादशमी पर महिलाओं एवं लोगों ने जमकर खुशियां मनाई. नवरात्र पर लोगों ने 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना और आराधना की. विजयदशमी पर शनिवार को चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक स्थित दुर्गा मंदिर में महिलाओं ने "सिंदूर खेला" कर खुशियां मनाई. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनाएं और बधाई दी.

बड़ी संख्या में महिलाओं ने नाचते गाते एक दूसरे के साथ सिंदूर खेला किया. एक दूसरे को सिंदूर लगाए गए और जमकर नृत्य किया. वहीं पूरे श्रद्धा भक्ति भाव के साथ गाजेबाजे ,आतिशबाजी के साथ मां दुर्गा का घट विसर्जन निकला गया. श्रद्धालु नाचते गाते आतिशबाजी करते हुए एवं सिर पर कलश और मां दुर्गा को डोली पर सवार कर रोरो नदी करनी मंदिर पहुंचे और घट विसर्जन किया. लोगों ने नम आंखों से अगले वर्ष फिर जल्दी आना मां के उद्घोष के साथ मां दुर्गा को विदाई दी. वहीं मां दुर्गा के घट का विसर्जन किया गया. कल गाजेबाजे के साथ धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---