लोहरदगा में भक्ति भाव से की गई अनंत पूजा : श्रद्धालुओं ने भगवान से की सुख-समृद्धि की कामना

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

लोहरदगा : जिले में भगवान अनंत स्वरुप की पूजा भक्तिभाव से साथ की गई. पुरोहितों द्वारा पवित्र वेद मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई गयी. श्रद्धालुओं ने भगवान से अपने परिवार के सदस्यों की सुख,शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर लोगों ने अनंत चतुर्दशी की कथा भी सुनी.

बता दें कि लोहरदगा में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी की पूजा की गई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव के साथ भगवान अनंत की पूजा की. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के दिन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी की पूजा पूरे श्रद्धा भाव के साथ किया गया. पुरोहितों ने यजमान को पूजा-अर्चना संपन्न कराया. श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा करते हुए सभी के लिए प्रार्थना की . श्रीहरि विष्णु भगवान की पूजा भक्ति भाव के साथ की गई. पुरोहितों द्वारा श्रद्धालुओं को अनंत चतुर्दशी की कथा सुनाई गयी. इसके बाद 14 गांठ वाला रक्षा सूत्र बांधा गया. अनंत चतुर्दशी की पूजा को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे. लोग स्नान, ध्यान के उपरांत स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजा में शामिल हुए. पूरे परिवार के साथ लोगों ने भगवान अनंत चतुर्दशी की पूजा की. परिवार की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. कई स्थानों पर सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ. जबकि कई स्थानों पर लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा की. अलग-अलग मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर भी भव्य रूप से अनंत चतुर्दशी की पूजा को लेकर तैयारी की गई. पिछले कई दिनों से बाजार में अनंत चतुर्दशी की पूजा से संबंधित पूजन सामग्रियों की बिक्री हो रही थी. हिंदू धर्म संस्कृति में इस पूजा को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. इसे फलदाई और सभी संकटों से दूर करने वाला महत्वपूर्ण व्रत कहा गया है. यही कारण है कि लोग पूरे श्रद्धा भाव के साथ भगवान अनंत की पूजा करते हैं.