JHARKHAND NEWS : झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 21 टॉपर को गोल्ड मेडल एवं 673 छात्रों को दिया डिग्री

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, रांची का पहला दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित किया गया.कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी समारोह में उपस्थित रहे.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल ने21छात्रों को गोल्ड मेडल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं673छात्रों के बीच उन्होंने डिग्री प्रदान किया.

इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की आधारशिला देश के पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर द्वारा रखी गई थी. इसका उद्देश्य केवल एक अकादमिक संस्था बनाना नहीं, बल्कि ऐसा प्रशिक्षण केंद्र विकसित करना था जहां युवाओं में अनुशासन , सुरक्षा-दृष्टि वैज्ञानिक सोच और प्रशासनिक दक्षता विकसित हो सके.

उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में सैन्य और पुलिस सेवा को लेकर विशेष उत्साह है, लेकिन मार्गदर्शन के अभाव में प्रतिभाएं पीछे रह जाती हैं. ऐसे में इस विश्वविद्यालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा सभी विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम समय पर पूर्ण हो. इसमें देरी न हो हम प्रयास कर रहे हैं और इस कोशिश में भी हैं कि हायर एजुकेशन में जो शिक्षकों की कमी है उसे कैसे जल्दी पूरा किया जाय.