JHARKHAND NEWS : झारखंड के वेटलिफ्टर बाबूलाल हेंब्रोंम विश्व युवा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए पेरु रवाना
रांची : दक्षिण अमेरिका के पेरू में22मई से26मई तक आयोजित होने वाले यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड के बाबूलाल हेंब्रोंम भी अपना हुनर दिखायेंगे. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के वेट लिफ्टर बाबूलाल हेंब्रोम यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने रांची से साउथ अमेरिका के पेरू के लिए रवाना हो गये.
बाबूलाल हेम्ब्रोम यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियानशिप में भाग लेने के लिए भारतीय दल के हिस्सा हैं. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाला बाबूलाल हेम्ब्रोम झारखंड के पहले वेटलिफ्टर हैं. वे2018से जेएसएसपीएस अकादमी में रह कर प्रशिक्षण ले रहे थे. बाबूलाल हेम्ब्रोम अंडर-17आयुवर्ग के49किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इससे पहले28दिसंबर2023से08जनवरी2024तक इटानगर में आयोजित राष्ट्रीय यूथ,जूनियर व सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बाबूलाल ने अपने वर्ग में193किलोग्राम का वजन उठाते हुए स्वर्ण पदक जीता था. अंडर-17आयुवर्ग के49किलोभार में बाबूलाल ने190किलोग्राम के पुराने राष्ट्रीय रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया.
विश्व युवा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले चयनित प्रतिभागियों के लिए पटियाला में 05 मार्च 2024 से भारतीय कैंप का आयोजन किया गया जहाँ अंतर्राष्ट्रीय एवं ओलंपिक से संबन्धित प्रतियोगिता को ध्यान में रखकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया.