JHARKHAND NEWS : RKDF यूनिवर्सिटी रांची में दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल का आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को मिला अवार्ड
रांची : आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची में दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया. 29 और 30 अगस्त 2024 को विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इस मौके पर विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को चार टीमों में विभाजित किया गया. पहली टीम खुदीराम बोस जिसमें वॉलीबॉल के प्रथम विजेता टीम के अंतर्गत निम्नलिखित छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें तुषार शर्मा ,आशुतोष कुमार, आकाश कुमार सिंह, अर्श,विशाल कुमार, श्रेयस राणा ने भाग लिया.
अल्बर्ट एक्का टीम (उपविजेता) मोहम्मद रबीक शेख, मुर्शीद अंसारी ,यसर खान, दानिश अंसारी, अनंत रजा, रविनेश मुर्मू, रेहान आलम ने भाग लिया.
लेमन रेस में प्रथम स्थान श्रीचा कुमारी द्वितीय स्थान रेचल मैथ्यूज, तृतीय स्थान अंजली कुमारी को प्राप्त हुआ.
वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस टीम के अंतर्गत फुटबॉल खेल में विजयी प्रतिभागी सनी कुमार आदित्य राज रवनीश मुर्मू देव कृष. उपविजेता प्रतिभागी नीरज चोपड़ा टीम अंतर्गत विशाल कुमार राहुल असार खान नीरज विश्वकर्मा,आशुतोष रहे.
कैरम प्रतियोगिता के प्रतिभागी प्रथम रोनित राज द्वितीय इकबाल सिंह/सनी कुमार
छात्राओं में प्रथम आर्ची कुमारी द्वितीय स्थान स्नेहा गुप्ता को प्राप्त हुआ.
बाल गंगाधर तिलक टीम के अंतर्गत रस्साकसी खेल का आयोजन किया गया जिसमें विजेता विशाल की टीम रही और उपविजेता सुनील की टीम रही.
विजयी प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं शामिल हुए.