JHARKHAND NEWS : रांची में ICFAI विश्वविद्यालय द्वारा मेगा अप्रेंटिसशिप Cum जॉब फेयर का हुआ आयोजन
रांची: ICFAIविश्वविद्यालय के द्वारा गुरुवार को मेगा अप्रेंटिसशिपCumजॉब फेयर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण बोर्ड के सहयोग से किया गया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के बीच समन्वय को मजबूत करना और युवाओं को अप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंICFAI UNIVERSITYके रजिस्ट्रार डॉ. जेबी पटनायक, ICFAI UNIVERSITYके कुलपति कर्नल डॉ. रंजीत सिंह,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशकBOPTERके चंद्रमौली, FJCCIके अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा मौजूद रहे.
ICFAIविश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. रंजीत सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य हमेशा से पेशेवर तैयार करना रहा है जो दक्षता और आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो. इस कार्यक्रम के जरिए जॉब फेयर में अभ्यर्थियों को न केवल नौकरी ढूंढते हैं बल्कि अन्य तैयारियां भी कराया जाती है. वहींFJCCIके अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा झारखंड उद्योग और नवाचार का उभरता हुआ केंद्र बना है. छात्रों के लिए ऐसे आयोजन अच्छे होते हैं जिसमें बच्चे नौकरी के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ सके.





