JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में 17 से 19 जनवरी 2025 तक एथलीट मिट का आयोजन, 500 से अधिक एथलीट लेंगे भाग
लोहरदगा : जिले के राय साहब बलदेव साहू शिवप्रसाद साहू स्मृति भवन बड़ा तालाब लोहरदगा परिसर में लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह-पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने की.
बैठक में पूर्व सांसद ने कहा कि लोहरदगा में एसोसिएशन के बैनर तले 1951 से राज्य स्तरीय लोहरदगा ओपन एथलेटिक मीट का आयोजन होता रहा है. इसमें राज्य के अलावा पड़ोसी राज्यों के भी खिलाड़ी शामिल होते रहे हैं. यह झारखंड का प्रतिष्ठित एथलेटिक मीट है. इसमें ट्रैक एंड फील्ड के अलावा पॉइंट 22 राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, हर्डल रेस एवं बैडमिंटन जैसे आकर्षक इवेंट होते हैं. राज्य के तमाम जिलों के एथलीट टीम और क्लबों के बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेते हैं. इस बार यह प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी के बीच ललित नारायण स्टेडियम में होगा. इस बार भी 500 से अधिक एथलीट भाग लेंगे. ट्रैक बनाने का काम प्रगति पर है.