JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में जे.एन.टाटा की जयंती पर लोगों ने उन्हें दी श्रद्धांजलि, वाकिंग ग्रुप के सदस्यों ने काटा केक
Edited By:
|
Updated :03 Mar, 2025, 07:26 PM(IST)
जमशेदपुर:जे.एन.टाटा की जयंती पर सोमवार को कदमा-सोनारी लिंक रोड पर वाकिंग ग्रुप के सदस्यों ने केक काटा. उसके बाद सभी लोगों ने जमशेदपुर के संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.
इस अवसर पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि आज हमलोगों ने केक काट कर संस्थापाक,जे.एन.टाटा को याद किया है. हमलोगों नेउन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.हमलोगों का उद्येश्य है कि शहर में लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले और खेलने का पार्क का विस्तार हो.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट---