JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में ओपन सेलेक्शन ट्रायल कैम्प का आयोजन
गिरिडीह : जिले के अजीडीह स्थित मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 के आयोजन को लेकर ओपन सेलेक्शन ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल निदेशक एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के संदीप कुमार, मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया के अलावे ऑब्जर्वर के रूप में जम्मू कश्मीर से मो. तारिक, सेलेक्टर के रूप में दिल्ली से मो. बाबर खान शामिल हुए.
बताया गया कि जयपुर में 7 जनवरी से 13 जनवरी तक इस चैम्पियनशिप का आयोजन होना है. इसके लिए मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी में सेलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में अलग-अलग राज्यों से कई खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का जोहर दिखाया. इस बाबत बताया गया कि इस कैम्प में 19-19 खिलाड़ियों का चयन (बालक-बालिका वर्ग) का चयन होगा और इसमें 14 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो 4 जनवरी को सभी खिलाड़ी जयपुर के लिए रवाना होंगे.
इस मौके पर मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा कई वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है और देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का वॉलीबॉल अकादमी में नि:शुल्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बॉलीबॉल खेल में देश का नाम रोशन करना और विजेता बनाना है,उन्होंने कहा कि इस बार यहां से चयनित सभी खिलाड़ी देश में अपना नाम रोशन करेगी. वहीं खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा की डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा चलाये का रहे मोंगिया नेशनल अकादमी में खिलाड़ियों को बेहतर रुप से प्रशिक्षित किया जा रहा है जो बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जयपुर में होने वाले सीनियर राष्ट्रीय बॉलीबॉल चेम्पियनशिप2025के लिए यहां सरकार की ओर से सलेक्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कैम्प में खिलाड़ियों के बेहतर खेल का प्रदर्शन देख कर उनका चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नेशनल लेबल पर भी आने वाले समय में यहां मैच का आयोजन हो ताकि खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आये.