JHARKHAND NEWS : बायोम इंस्टीट्यूट ‘उड़ान 2025’ टैलेंट रिवार्ड एग्जाम दो चरणों में, पहले चरण की परीक्षा सितंबर माह के अंत में
रांची : बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से वार्षिक ‘उड़ान 2025’ टैलेंट रिवार्ड एग्जाम की घोषणा कर दी गयी है.कक्षा आठवीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ‘उड़ान’ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.संस्था के वेबसाइटwww.biomeinstitute.inसे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी.उड़ान एग्जाम के पहले चरण में विद्यार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों में से किसी भी एक माध्यम में परीक्षा दे सकेंगे.ऑनलाइन माध्यम में परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थी 25 सितंबर तक और ऑफलाइन माध्यम में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी को 27 सितंबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.परीक्षा सितंबर महीने के अंत में संचालित होगी.उड़ान 2025 में सफल होने वाले विद्यार्थियों को 100 फीसदी स्कॉलरशिप हासिल करने का मौका मिलेगा.संस्थान की ओर से आयोजित परीक्षा के सफल विद्यार्थियों के बीच 2.5 करोड़ रुपये तक की स्कॉलरशिप और उपहार बांटे जायेंगे.
ऑनलाइन परीक्षा में नि:शुल्क हो सकेंगे शामिल
उड़ान 2025 टैलेंट रिवार्ड एग्जाम दो चरण में आयोजित होगी.इस क्रम में पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 20 से 26 सितंबर तक आयोजित होगी.छात्रों को अपने च्वाइस के एग्जाम स्लॉट को चयन करने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन परीक्षा में विद्यार्थी नि:शुल्क शामिल हो सकेंगे. वहीं,पहले चरण की ऑफलाइन परीक्षा रविवार,29 सितंबर को संचालित की जायेगी. ऑफलाइन एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क 200 रुपये चुकाना होगा. विद्यार्थी उड़ान 2025 एग्जाम का फॉर्म संस्था के वेबसाइट के अलावा हिनू और न्यू नगड़ा टोली स्थित बायोम सेंटर से ले सकेंगे.
परीक्षा के स्टेट टॉपर को मिलेगा लैपटॉप
बायोम इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि पहले चरण की ऑफलाइन परीक्षा का रिजल्ट 06 अक्तूबर को जारी किया जायेगा. ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्था की ओर से आकर्षक उपहार दिया जायेगा. स्टेट टॉपर को लैपटॉप,जोन टॉपर को साइकिल,डिस्ट्रिक्ट टॉपर को टैब और स्कूल टॉपर को स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप दिया जायेगा.