JHARKHAND NEWS : पलामू में राजहारा के मुखिया पर मनमाने तरीके से कार्य करने को लेकर लगा आरोप

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

पलामू: जिले के नावाबाजार प्रखंड स्थित राजहारा पंचायत के उप मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया के द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किए जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पलामू उपायुक्त के नाम लिखे गए आवेदन नावाबाजार बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी को सौंपा है. साथ हीं पंचायत की योजनाओं की जांच करते हुए मुखिया के ऊपर समुचित कार्रवाई की मांग की है.

मामले में सभी वार्ड सदस्यों का आरोप है कि अबुआ आवास योजना को लेकर योग्य लाभुकों के चयन को लेकर ग्राम सभा किया जाना. लेकिन मुखिया के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया. ग्रामसभा पंजी मुखिया के द्वारा अपने घर में रखा गया है. यहां अयोग्य लाभुकों से पैसा वसूल कर सूची तैयार करने का खेल खेला जा रहा है. इस खेल में मुखिया सहित पंचायत सचिव की भी भूमिका संदिग्ध है. लोगों का आरोप है कि इसके पहले भी मुखिया और पंचायत सचिव के मिलीभगत से अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है. आवेदन में उल्लेखित है कि मुखिया पद पर रहते हुए अपनी पत्नी रेणु देवी के नाम प्रधानमंत्री आवास (जेएच136253368) योजना का लाभ इनके द्वारा लिया गया. जबकि मुखिया के साथ-साथ पूर्व से भी सक्षम व्यक्ति रहे हैं. गांव में इनका पूर्व से भी सुव्यवस्थित आवास भी है. जो बिना कार्य कराए पैसों की निकासी कर ली गई है. लोगों का आरोप है कि पेयजल व स्वच्छता विभाग से कराए जाने वाले चापाकल को लेकर कार्यकारिणी की बैठक नहीं किया गया. मुखिया मनमाने तरीके से सार्वजनिक जगहों को छोड़कर अपने खुद के जमीन और अपने लोगों के घर के पास कराया. इतना हीं नहीं बिना कार्यकारिणी की सहमति 15वें वित आयोग की राशि से अपनी घर के पास पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया. इसका उपयोग केवल और केवल उनके द्वारा किया जाता है. जो सरकारी राशि का दुरुपयोग है.

शिकायत पत्र में उल्लेखित किया है कि पंचायत सचिवालय में बिना कार्यकारिणी बैठक व सदस्यों की सहमति एक हीं वर्ष में दो बार रंग-रोगन का कार्य कराया गया. यह सब सरकारी राशि का दुरुपयोग है.

उप मुखिया सहित वार्ड सदस्यों ने बताया कि मुखिया के मनमानी के खिलाफ जब भी आवाज उठाने को आगे बढ़ना चाहते हैं तो उनके द्वारा एससी एसटी एक्ट केस में फंसाने की धमकियां दी जाती है. मुखिया के द्वारा पंचायत के उपमुखिया सहित वार्ड सदस्यों को अपमानित किया जाता है. साथ हीं कहा जाता है कि इस पद का कोई काम नहीं है.‌

नावाबाजार बीडीओ से शिकायत करने पहुंचे उपमुखिया अशोक चौहान सहित वार्ड सदस्य सुप्रिया देवी,रौशन शुक्ला,रागिनी देवी,सत्या देवी,ऊषा कुमारी,सुखराही देवी,बिजय चौहान,अनीता देवी,सुषमा देवी,संगीता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से आवेदन देकर मुखिया पर कार्रवाई की मांग की है.

पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट—