JHARKHAND NEWS : रांची और हजारीबाग में हुई घटनाओं पर DGP ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
रांची : राजधानी रांची के बरियातू और हजारीबाग में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने रांची में कोयला कारोबारी पर गोली चलने की घटना पर कहा है कि "रांची में जो घटना घटी है,उसमें अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."
वहींहजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के मामले में डीजीपी ने कहा, "हमने एक विशेष टीम का गठन किया हैजो इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस पूरी तरह से इस पर काम कर रही है."
डीजीपी ने राज्य में अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और बताया है कि "झारखंड में जितने भी अपराध हो रहे हैं,अधिकांश की साजिश जेल के अंदर से हो रही है. हमने जेलों में छापेमारी भी की है और जो भी अपराधी इस साजिश में शामिल हैं,उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा."
डीजीपी ने सख्त कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि "हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे और सभी अपराधियों को पकड़ने का काम करेंगे."
रांची से विशाल की रिपोर्ट---