JHARKHAND NEWS : त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत युवक की ओड़िशा में मौत, JBKSS कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

धनबाद : सड़क निर्माण कंपनी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत मजदूर की सड़क हादसे में ओड़िशा में मौत हो गई. घटना के बाद जेबीकेएसएस ने मुआवजे को लेकर शंकरडीह में धरना प्रदर्शन किया. क्योंकि गोबिंदपुर–साहेबगंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य भी त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी ही कर रही है.

बताया जा रहा है कि जामताड़ा निवासी बलराम महतो त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत थे. मृतक बलराम का पूर्वी टुंडी शंकरडीह के ऑफिस से ही चयन किया गया था और वह ओड़िशा में काम करने गए थे. इस कंपनी का वहां भी काम चलता है. विगत 22 अगस्त को बलराम अपने सुपरवाइजर को घर पहुंचाने गए थे. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने शव को लेकर धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के समीप मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पूर्वी टुंडी थाना परिसर में त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के अधिकारी व मृतक के परिजन जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं एवं थाना प्रभारी मदन चौधरी के साथ घंटो बैठक के बाद परिजनों को 12 लाख रुपये की राशि देने पर तय हुआ. इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने पैतृक गांव की ओर दाह संस्कार के लिए गया. वहीं इस दौरान जेबीकेएसएस ने उक्त कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में 75% स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही है.

पूर्वी टुंडी धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट --