JHARKHAND NEWS : मधुपुर महाविद्यालय में NSS के पौधरोपण कार्यक्रम में गूँजा हरियाली का संदेश
मधुपुर : देवघर के मधुपुर महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस यूनिट-3 के बैनर तले पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पुनीत अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनीता गुआ हेंब्रम व समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता देखी गई.
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए महाविद्यालय परिसर में आम, जामुन, महगुनी सहित कई प्रकार के दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए. यह आयोजन पर्यावरण महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया, जो कि हर वर्ष जुलाई माह में एनएसएस के तत्वावधान में मनाया जाता है.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने कहा कि एक पौधा सिर्फ पेड़ नहीं,आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की गारंटी है. जब हम एक पौधा लगाते हैं,तो हम धरती को साँस लेने का मौका देते हैं.
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और इस धरती को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया.
पेड़ हमारे मौन साथी हैं,जो बिना कुछ कहे हमें छाया,फल और जीवन देते हैं. इस कार्यक्रम ने यह सिखाया कि यदि आज हम एक पौधा लगाते हैं,तो कल वह वृक्ष बनकर किसी के जीवन की छाया बनेगा.





