JHARKHAND NEWS : ग्रामीणों की मांग पर MLA मंगल कालिंदी ने नामसोल में चापाकल लगवाने का काम कराया शुरु

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सोमवार को जिले के बोड़ाम प्रखंड की गौरडीह पंचायत अंतर्गत नामसोल गांव चापाकल गाड़ी को साथ लेकर पहुंचे. विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में नया चापाकल लगवाने हेतु पूजा अर्चना की. इसके बाद उसका अधिष्ठापन कार्य शुरू कराया.

इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि नामसोल गांव में एक भी चापाकल नहीं होने के कारण पेयजल संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पेयजल संकट दूर करने के लिए अविलंब प्रत्येक पंचायत में 10 चापाकल योजना से नया चापाकल लगवाने का काम शुरू करवा दिए हैं. गांव में चापाकल लग जाने से गांव के दर्जनों परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगेगी. इधर गांव में नया चापाकल लगने का काम शुरू होते ही ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस मौके पर झामुमो नेता विनय मंडल, दीपंकर महतो, बासुदेव कुंभकार, रवींद्र गोराई, शिवशंकर कुंभकार, पशुपति कुंभकार, हाड़ीराम कुंभकार, सुसेन कुंभकार, भारती कुंभकार व कौशल्या कुंभकार आदि ग्रामीण मौजूद थे.