जामताड़ा में साइबर ठगों के खिलाफ एक्शन : दो हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत 3 शिकंजे में
JAMTARA करमाटाँड थाना क्षेत्र साइबर अपराधियों की कभी राजधानी थी। अब ठगों का महाविद्यालय विरान हैं। बावजूद इसके कि हर तरफ बना आलिशान हाईटेक भवन लोगों को आकर्षित कर रहा है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह हार्डवेयर दुकाने और बाइक शोरूम आकर्षण का केंद्र है। सरकार के एक निर्देश के तहत साइबर सेल लगातार छापेमारी करते रहती है। आज की छापेमारी में रोचक तथ्य उभरकर आई है। पकड़े गए तीन ठग में दो हिस्ट्रीशीटर है। जिसने देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को अपना शिकार बना कर अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है। इस बात की जानकारी एसडीपीओ साइबर सेल ने दी है। करमाटांड़ थाना के रामपुर-माधोपुर एवं सुखलटाँड़ में छापेमारी हुई है। जिसमें टिंकू मंडल, राकेश दास, मनीष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सात मोबाइल, आठ फर्जी सिमकार्ड और एक ए टी एम कार्ड बरामद हुआ है। यह सभी अभियुक्त जिओ सिमकार्ड और एल पी जी कनेक्शन बंद होने का मैसेज देकर लोगों से ठगी करते थे।सभी के विरुद्ध साइबर अपराध में विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।