JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर की बेटी और बालीवुड गायिका शिल्पा राव को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जमशेदपुर में खुशी का माहौल
जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर की बेटी और बॉलीबुड गायिका शिल्पा राव को फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार मिला है. शिल्पा ने इस जीत को अपने गृहनगर जमशेदपुर को समर्पित किया है. इस खबर से जश्न का माहौल है और युवा कलाकारों में उत्साह है. शिल्पा राव बुधवार को जमशेदपुर आ रही हैं.
सुप्रसिद्ध गायिका शिल्पा राव को 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म ‘जवान’ के प्रसिद्ध गीत ‘चलेया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया है. सम्मान मिलने के बाद शिल्पा राव ने कहा "यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. मेरी मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. यह अनुभव मेरे लिए बेहद यादगार है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--