JHARKHAND NEWS : NTPC स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने अनाथालय को दिया सहयोग

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब (एसएसएलसी), एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड, रांची ने एक अनाथालय को अपना सहयोग देते हुए बुनियादी ढांचे की वस्तुएं दान की हैं, जिसमें बच्चों के लिए किराने का सामान और नाश्ता रखने के लिए लोहे की रैक शामिल हैं. इस पहल का उद्देश्य रांची के आदिम जाति सेवा मंडल अनाथालय में रहने वाले 35 बच्चों के रहने की स्थिति में सुधार लाना है.

इस पहल का नेतृत्व स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन ने किया. कार्यक्रम के दौरान रेखा जैन ने सामुदायिक कल्याण के लिए क्लब की निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, "समुदाय के कल्याण के लिए हमारी प्रतिबद्धता मजबूत है, और यह प्रयास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिनमें उपाध्यक्ष सिखा रस्तोगी (कल्याण प्रभारी), पूर्णिमा श्रीखंडे (सांस्कृतिक प्रभारी), महासचिव दीपा केशरी और सांस्कृतिक सचिव अनीता प्रसाद शामिल थीं.