पुलिस को मिली बड़ी सफलता : लूटपाट की योजना बना रहे दो बदमाशों को डायल 112 टीम ने किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Two criminals who were planning a robbery were arrested by the Dial 112 team. Two criminals who were planning a robbery were arrested by the Dial 112 team.

पटना:- पटना के राजीवनगर इलाके में चेन स्नैचिंग और मोबाइल लूट की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को हॉलिडे होम के पास लूटपाट की योजना बना रहे दो बदमाशों को डायल112टीम की सूझबूझ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है।

हॉलिडे होम के पास दो बदमाश सड़क किनारे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े थे। इसी बीच नेपाली नगर रोड नंबर3चन्द्र बिहार कॉलोनी के रहने वाला गंगाधर कुमार वहां से गुजर रहे थे। बदमाशों ने गंगाधर को पकड़ लिया। पिस्टल के बल पर मोबाइल लूटने का प्रयास करने लगें, लेकिन गंगाधर वहां से भाग निकला।


इसी दौरान उन्हें घुड़दौड़ मोड़ से आगे सीआरपीएफ कैंप के पास डायल112की टीम नजर आई। गंगाधर ने हाथ देकर गाड़ी को रोका और पूरी घटना के बारे में पुलिसकर्मियों को बताई। इसके बाद फौरन डायल112की टीम वहां पहुंचीं तो दोनों बदमाश खड़े मिले। पुलिस की गाड़ी आती देख भागने लगे। SDPO लॉ एंड ऑर्डर2मुहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि, पुलिसकर्मियों ने दौड़कर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक युवक पकड़ा गया और दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए युवक की तलाशी में उसके पास से पिस्टल बरामद की गई।

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नीरज कुमार बताया। उसकी निशानदेही पर इसके साथी को घुड़दौड़ मोड़ से अरेस्ट किया गया, जिसका नाम आर्यन उर्फ राहुल राज है।