Jharkhand News : देवघर में तालाब किनारे युवक का शव मिला, गांव में मचा हड़कंप

Edited By:  |
The body of a young man was found near a pond in Deoghar, causing panic in the village. The body of a young man was found near a pond in Deoghar, causing panic in the village.

डेस्क:-देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब तालाब किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान तीरनगर निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।

परिजनों का आरोप है कि विजय यादव की हत्या कर शव को तालाब किनारे फेंका गया है। उनका कहना है कि विजय शुक्रवार शाम से लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी। सुबह तालाब के पास शव दिखने की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।